- किसी भी व्यवसाय जो वास्तव में बहुत अचछा साबित होना चाहता है; ऊसके आऱम्भ की तैयारी साधारणतया कम से कम कुछ माह या वहुत बड़ी सुदृढ व सुव्यवस्थित आधारिक संरचना पहिले से तैयार होनी चाहिये.
- साधारण पाठक से इस अचानक आये संकट की घढ़ी में न तो तैयारी के समय की और न ही आवश्यक अधौसंरचना की अपेक्षा की जा सकती है.
- इस पूरे प्रकरण में स्थायी भाव इसमें निहित अनिश्चितता किसी भी व्यवसाय की और उसमें लगी पूंजी सहित अन्य आदानों की लाभप्रदता औऱ उसकी सुदीर्घता पर भी प्रश्नचिन्ह लगा देती है.
- इस अस्थायी कोरोना वायरस संकट के दौरान शुरू करने के लिए स्थायी रूप से सबसे अच्छा व्यवसाय वही हो सकता है जिसकी मांग इस अवस्था के बाद भी लम्बे समय तक बनी रहे.
- जहां तक मेरी वैचारिकता पहुंच सकती है वहां तक मुझे जो सर्वाधिक बैचेन करने वाली बात लगती है वह निम्न चित्र के माध्यम से समझी जा सकती है.

- यह चित्र तबका है जब आज की तुलना में सब कुछ व्यवस्थित चल रहा था.
- अब और आने वाले लम्बे समय तक हमें क्या लगता है कि परिस्थिती किस औऱ बड़ेगी?
- ऐसी विकट स्थिती में कुछ भी करके सिर्फ कुछका घर भऱने से इस विकराल परिस्थिती से निजात मिलने वाली है क्या?
- अस्तु हम सामने से इस समस्या को नेस्तनाबूद करने के व्यवसाय को इस संकट के दौरान शुरू करने के लिए सबसे अच्छा व्यवसाय मान सकते हैं कि नही; यह मैं आपकी प्रज्ञा पर छौड़ता हूं.